Sanjay ji Maharaj _श्री संजय जी महाराज

0

 श्रीसंजयजी 

श्रीमद्भगवद्गीतामें संजय प्रधान व्यक्ति हैं । संजयके मुखसे ही श्रीमद्भगवद्गीता धृतराष्ट्रने खुली और संजय विद्वान् गावल्गण नामक सूतके पुत्र थे । ये बड़े शान्त , शिष्ट , ज्ञान - विज्ञानसम्पन्न , सदाचारी , निर्भर सत्यवादी , जितेन्द्रिय , धर्मात्मा , स्पष्टभाषी और श्रीकृष्ण के परम भक्त तथा उनको तत्व से जाननेवाले हैं ।

 अर्जुनके साथ संजयकी लड़कपनसे मित्रता थी ; इसीसे अर्जुनके उस अन्तःपुरमें , जहाँ अभिमन्यु और नकुल सहदेवका भी प्रवेश निषिद्ध था , संजयको प्रवेश करनेका अधिकार था । जिस समय संजय कौरवोंकी ओरसे पाण्डवोंके यहाँ गये थे , उस समय अर्जुन और भगवान् श्रीकृष्ण अन्तःपुरमें थे । वहीं देवी द्रौपदी और महाभागा सत्यभामाजी भी थीं । संजयने वापस जाकर वहाँका वर्णन सुनाते हुए धृतराष्ट्रसे कहा था- ' मैंने अर्जुनके अन्तःपुरमें जाकर देखा कि भगवान् श्रीकृष्ण अपने दोनों चरण अर्जुनकी गोदमें रखे हुए हैं तथा अर्जुनके चरण द्रौपदी और सत्यभामाकी गोदमें हैं । अर्जुनने बैठनेके लिये एक सोनेका पादपीठ ( पैर रखनेकी चौकी ) मेरी ओर सरका दी । मैं उसे हाथसे स्पर्श करके जमीनपर बैठ गया । उन दोनों महापुरुषोंको इस प्रकार अत्यन्त प्रेमसे एक आसनपर बैठे देखकर मैं समझ गया कि ये दोनों जिनकी आज्ञामें रहते हैं , उन धर्मराज युधिष्ठिरके मनका संकल्प ही पूरा होगा । '

     महाभारत युद्ध आरम्भ होनेसे पूर्व त्रिकालदर्शी भगवान् व्यासने धृतराष्ट्रके पास जाकर युद्धका अवश्यम्भावी होना बतलाते हुए यह कहा कि ' यदि तुम युद्ध देखना चाहो तो मैं तुम्हें दिव्य दृष्टि देता हूँ । " धृतराष्ट्रने अपने कुलका नाश देखनेकी अनिच्छा प्रकट की , पर श्रीवेदव्यासजी जानते थे कि इससे युद्धकी बातें जाने - सुने बिना रहा नहीं जायगा । अतएव वे संजयको दिव्य दृष्टि देकर कहने लगे कि ' युद्धकी सब घटनाएँ संजयको मालूम होती रहेंगी , वह दिव्य दृष्टिसे सर्वज्ञ हो जायगा और प्रत्यक्ष परोक्ष या दिन - रातमें जहाँ जो कोई घटना होगी - यहाँतक कि मनमें चिन्तन की हुई भी सारी बातें संजय जान सकेगा । ' ( महा ० भीष्म ० अ ० २ ) तदनुसार संजयने पहले दोनों ओरकी सेनाओंका वर्णन करके फिर गीता सुनाना आरम्भ किया । गीता भीष्मपर्वके २५ वैसे ४२ वें अध्यायतक है । इसके बाद जब कौरवोंके प्रथम सेनापति भीष्मपितामह दस दिनोंतक घमासान युद्ध करके एक लाख महारथियोंको अपार सेनासहित वध करनेके उपरान्त अर्जुनके द्वारा आहत होकर शरशय्यापर पड़ गये , तब संजयने आकर यह समाचार धृतराष्ट्रको सुनाया , तब भीष्मके लिये शोक करते हुए धृतराष्ट्रने संजयसे युद्धका सारा हाल पूछा । 

           श्री महर्षि व्यास , संजय , विदुर और भीष्म आदि कुछ ही ऐसे महानुभाव थे , जो भगवान् श्रीकृष्णके यथार्थ स्वरूपको पहचानते थे । धृतराष्ट्रके पूछनेपर संजयने कहा था कि ' मैं स्त्री - पुत्रादिके मोहमें पड़कर अविद्याका सेवन नहीं करता , मैं भगवान्‌के अर्पण किये बिना ( वृथा ) धर्मका आचरण नहीं करता , मैं शुद्ध भाव और भक्तियोगके द्वारा ही जनार्दन श्रीकृष्णके स्वरूपको यथार्थ जानता हूँ । ' भगवान्का स्वरूप और पराक्रम बतलाते हुए संजयने कहा- ' उदारहृदय श्रीवासुदेवके चक्रका मध्यभाग पाँच हाथ विस्तारवाला है , परंतु भगवान्के इच्छानुकूल वह चाहे जितना बड़ा हो सकता है । वह तेज पुंजसे प्रकाशित चक्र सबके सारासाम बलकी थाह लेनेके लिये बना है । वह कौरवोंका संहारक है और पाण्डवोका प्रियतम है । महाबलवान श्रीकृष्णने लीलासे ही भयानक राक्षस नरकासुर , शंखसुर , अभिमानी कंस और शिशुपालका वध कर दिय था । परम ऐश्वर्यवान् सुन्दर श्रेष्ठ श्रीकृष्ण मनके संकल्पसे ही पृथ्वी , अन्तरिक्ष और स्वर्गको अपने वश कर सकते हैं । एक ओर सारा जगत् हो और दूसरी ओर अकेले श्रीकृष्ण हों तो साररूपमें वही उस सब अधिक ठहरेंगे । वे अपनी इच्छामात्र से ही जगत्‌को भस्म कर सकते हैं ; परंतु उनको भस्म करनेमें सारा वि भी समर्थ नहीं है

 यतः धर्मो सत्यं यतो भवति गोविन्दो यतो हीरार्जवं यतः । कृष्णस्ततो जयः ॥

 यतः ततो ' जहाँ सत्य , धर्म , ईश्वरविरोधी कार्यमें लज्जा और हृदयकी सरलता होती है , वहीं श्रीकृष्ण रहते है ,वहीं निःसन्देह विजय है । ' सर्वभूतात्मा पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण लीलासे पृथ्वी , अन्तरिक्ष और स्वर्गका संचालन किया करते हैं , वे श्रीकृष्ण सब लोगौंको मोहित करते हुए से पाण्डवोंका बहाना करके तुम्हारे अधर्मी मूर्ख पुत्रोंको भस्म करना चाहते हैं । भगवान् श्रीकृष्ण अपने प्रभावसे काल - चक्र , जगत् - चक्र और युग - चक्रको सदा घुमाया ( बदला ) करते हैं । मैं यह सत्य कहता हूँ कि भगवान् श्रीकृष्ण ही काल , मृत्यु और स्थावर जंगमरूप जगत्‌के एकमात्र अधीश्वर हैं । जैसे किसान अपने ही बोये हुए खेतको ( पक जानेपर ) काट लेता है , इसी प्रकार महायोगेश्वर श्रीकृष्ण समस्त जगत्के पालनकर्ता होनेपर भी स्वयं उसके संहारके लिये कर्म करते हैं । वे अपनी महामायाके प्रभावसे सबको मोहित किये रहते हैं , परंतु जो उनकी शरण ग्रहण कर लेते हैं , वे मायासे कभी मोहको प्राप्त नहीं होते । 

         ये त्वामेव प्रपद्यन्ते न ते मुह्यन्ति मानवाः । 

इसके बाद धृतराष्ट्रने भगवान् श्रीकृष्णके नाम और उनके अर्थ पूछे । तब परम भागवत संजयने कहा ' भगवान् श्रीकृष्णके नाम - गुण अपार हैं । मैं जो कुछ सुना - समझा हूँ , वही संक्षेप कहता हूँ । श्रीकृष्ण मायासे आवरण करते हैं और सारा जगत् उनमें निवास करता है तथा वे प्रकाशमान हैं- इससे उनको ' वासुदेव ' कहते हैं । अथवा सब देवता उनमें निवास करते हैं , इसलिये उनका नाम ' वासुदेव ' है । सर्वव्यापक होनेके कारण उनका नाम ' विष्णु ' है । ' मा ' यानी आत्माकी उपाधिरूप बुद्धि - वृत्तिको मौन , ध्यान या योगसे दूर कर देते हैं , इससे श्रीकृष्णका नाम ' माधव ' है । मधु अर्थात् पृथ्वी आदि तत्त्वोंके संहारकर्ता होनेसे या वे सब तत्त्व इनमें लयको प्राप्त होते हैं , इससे भगवान्‌को ' मधुहा ' कहते हैं । मधु नामक दैत्यका वध करनेवाले होनेके कारण श्रीकृष्णका नाम ' मधुसूदन ' है । ' कृषि ' शब्द सत्तावाचक है और ' ण ' सुखवाचक है , इन दोनों धातुओंके अर्थरूप सत्ता और आनन्दके सम्बन्धसे भगवान्का नाम ' कृष्ण ' हो गया है । अक्षय और अविनाशी परम स्थानका या हृदयकमलका नाम है पुण्डरीक । भगवान् वासुदेव उसमें विराजित रहते हैं और कभी उसका क्षय नहीं होता , इससे भगवान्‌को ' पुण्डरीकाक्ष ' कहते हैं । दस्युओंका दलन करते हैं , इससे भगवान्का नाम ' जनार्दन ' है । वे सत्त्वसे कभी च्युत नहीं होते और सत्त्व उनसे कभी अलग नहीं होता , इससे उनको ' सात्त्वत ' कहते हैं । वृषभका अर्थ वेद है और ईक्षणका अर्थ है ज्ञापक अर्थात् वेदके द्वारा भगवान् जाने जाते हैं , इसलिये उनका नाम ' वृषभेक्षण ' है । वे किसीके गर्भसे जन्म ग्रहण नहीं करते , इससे उनको ' अज ' कहते हैं । इन्द्रियों में स्वप्रकाश हैं तथा इन्द्रियोंका अत्यन्त दमन किये हुए हैं , इसलिये भगवान्‌का नाम ' दामोदर ' है । हर्ष , स्वरूप सुख और ऐश्वर्य - तीनों ही भगवान् श्रीकृष्णमें हैं , इसीसे उनको ' हृषीकेश ' कहते हैं । अपनी दोनों विशाल भुजाओंसे उन्होंने स्वर्ग और पृथ्वीको धारण कर रखा है , इसलिये ये ' महाबाहु ' कहलाते हैं । वे कभी अधःप्रदेशमें क्षय नहीं होते , यानी संसारमें लिप्त नहीं होते , इसलिये उनका नाम ' अधोक्षज ' है । नरोंके आश्रय होनेके कारण उन्हें ' नारायण ' कहते हैं । वे सब भूतोंके पूर्ण कर्ता है । और सभी भूत उन्होंमें लयको प्राप्त होते हैं , इसलिये उनको ' सर्व ' कहा जाता है । श्रीकृष्ण सत्यमें हैं और सत्य उनमें है तथा वे गोविन्द व्यावहारिक सत्यकी अपेक्षा भी परम सत्यरूप हैं , इससे उनका नाम ' सत्य ' है । चरणोंद्वारा विश्वको व्याप्त करनेवाले होनेसे ' विष्णु ' और सबपर विजय प्राप्त करनेके कारण भगवान्को ' जिष्णु ' कहते हैं । शाश्वत और अनन्त होनेसे उनका नाम ' अनन्त ' है और गो यानी इन्द्रियोंके प्रकाशक होनेसे ' गोविन्द ' कहे जाते हैं । वास्तवमें तत्त्वहीन ( असत्य ) जगत्को भगवान् अपनी सत्ता स्फूर्विसे तत्व ( सत्य ) -सा बनाकर सबको मोहित करते हैं । "

 यह संजयकी श्रीकृष्णभक्ति और श्रीकृष्ण तत्त्व - ज्ञानका एक उदाहरण है । 

हरिशरणम हरिशरणम हरिशरणम 
BHOOPAL Mishra 
Sanatan vedic dharma karma 

मित्र 
संजय ने श्रीकृष्ण से प्रेम कर दिव्य दृष्ट प्राप्त कर लिया ,और संसार सागर से मुक्त हो गए। 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

pub-8514171401735406
To Top