PM Kisan 12th Installment
पीएम किसान 12 किस्त कब मिलेगा
: कभी भी जारी हो सकती है पीएम किसान की 12वीं किस्त, चेक करें खाते में कब आएगा पैसा ?
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा कब रिलीज होगा यह सवाल ज्यादातर लोगों को परेशान कर रहा है। लेकिन अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। हम इससे जुड़े हर अपडेट की जानकारी दे रहे हैं।
पीएम किसान योजना का इंतजार इन दिनों देशभर के किसानों को है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये देती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जमा की जाती है। अब दूसरी किस्त का इंतजार है। पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली यह 12वीं किस्त होगी। पिछले कई दिनों से सरकार इसका पैसा किसानों तक पहुंचाने की तैयारियां कर रही है।
कुछ दिन पहले इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर यह आई थी कि सरकार किसानों के वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर रही है। जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, सरकार पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा रिलीज करना शुरू कर देगी। इसका मतलब यह है कि अब कभी भी इस योजना का पैसा आपके खाते में आ सकता है।
pmKisan Yojana के तहत सरकार दो-दो हजार की तीन किस्तों में पैसा रिलीज करती है। आमतौर पर इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जमा की जाती है। दूसरी किस्त का भुगतान 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किया जाता है। जबकि तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा कर दिया जाता है। इसको देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि 12वीं किस्त का पैसा दशहरा और दिवाली के बीच जमा कर दिया जाएगा। केवल इन लोगों को मिलेगा पैसा।