Tripur Dasji श्री त्रिपुर दास जी महाराज

0


                      श्रीत्रिपुरदासजी महाराज के विलक्षण भाव 



 भक्त श्रीत्रिपुरदासजी गुसाई श्रीविठ्ठलनाथजीके कृपापात्र सद्गृहस्थ सन्त थे । आप ब्रजमण्डलान्तर्गत शेरगढ़के निवासी थे । आपका जन्म कायस्थवंशमें हुआ था और आपके पिता शेरगढ़ रियासतके यवन राजाके राजमन्त्री थे । इतना सब होते हुए भी आपकी प्रवृत्ति विषय भोगोंकी ओर न होकर प्रभु - भक्तिकी ओर ही थी । 

एक बार आप अपने पिताजीके साथ आगरासे आ रहे थे । मार्गमें श्रीगोवर्धनजीमें रुककर आपने श्री श्रीनाथजीका दर्शन किया । श्रीठाकुरजीका दर्शन करके आप ऐसे आनन्दमग्न हुए कि आपने वहीं रुकनेका मन बना लिया । पिताजीने बार - बार समझाया , परंतु इन्होंने घर जाने से इनकार कर दिया । अन्तमें वे अकेले ही घरके लिये चल दिये और आप श्रीठाकुरजीकी मधुर झाँकीके दर्शनके लिये वहीं रुके रहे । परंतु दुर्भाग्यवश कुछ दुष्टोंने आपके पिताजीको रास्ते में ही मार डाला । यद्यपि यह अत्यन्त दुःखद समाचार था , आपको हार्दिक कष्ट तो हुआ , परंतु आपने इसमें भी भगवान्‌का मंगलमय विधान ही माना । अब आप गृह - परिवार आदिके बन्धनोंसे मुक्त होकर केवल श्रीनाथजीका दर्शन करते और उसीमें आनन्दमग्न रहते । एक दिन जब आप प्रेममयी दशामें आनन्दमग्न थे तो गुसाई श्रीविठ्ठलनाथजी महाराजकी आपपर दृष्टि पड़ी । आपको अधिकारी जीव जानकर उन्होंने परिचय पूछा आपने आचार्य श्रीके चरणों में प्रणिपातकर साष्टांग प्रणाम किया और अत्यन्त दीनतापूर्वक कहा - ' प्रभो ! मैं मातृ - पितृहीन सर्वथा अनाथ बालक हूँ , अपनी चरण - शरण में लेकर मुझे सनाथ करें ।


 ' आचार्यश्री आपकी प्रभु - भक्ति और विनम्रता देखकर बहुत प्रसन्न हुए और आपको विधिपूर्वक दीक्षा देकर ब्रह्मसम्बन्धकी प्रतिष्ठा की । कुछ दिनतक आप श्रीश्रीनाथजीकी सेवामें श्रीगोवर्धनजीमें रहे , तत्पश्चात् श्रीगुसांईजीकी आज्ञा मानकर आप पुनः घर आ गये और भक्तिमय जीवन व्यतीत करते हुए घरपर ही निवास करने लगे । यवनराजको जब आपके गृह आगमनकी जानकारी हुई तो कुछ कृतज्ञतावश और कुछ आपकी योग्यतासे प्रभावित हो , उसने आपको बुलाकर राजमन्त्री बना दिया । श्रीत्रिपुरदासजी राजमन्त्री बन तो गये , पर जो अनन्त ब्रह्माण्डोंके स्वामीका सेवक रहा हो , उससे किसी तुच्छ यवन राजाकी चाकरी भला कैसे हो सकती थी ; फिर प्रभु भी भला अपने सेवकको अन्य किसीकी सेवामें कैसे देख सकते थे । अन्यायी यवनराजकी चाटुकारिता आपसे हो नहीं सकी , अतः उसने द्वेषवश आपका सर्वस्व अपहरण कर लिया और मंत्रिपदसे हटा दिया । इस प्रकार आपको लौकिक बन्धनोंसे पुनः मुक्ति मिल गयी । आपकी श्रीआचार्य महाप्रभु तथा श्रीश्रीनाथजीके चरणामृतप्रसादमें बड़ी ही निष्ठा थी , बिना चरणामृतप्रसाद लिये आप अन्न - जल कुछ भी ग्रहण नहीं करते थे । संयोगकी बात , एक दिन जब आप भोजन करने गये तो रसोइयेने कहा कि आज चरणामृतप्रसाद एकदम समाप्त हो गया है , यह सुनते ही आप यह कहते हुए वापस चले गये कि बिना चरणामृतप्रसाद ग्रहण किये तो मैं अन्न - जल ग्रहण करूंगा नहीं , तुमलोग श्रीठाकुरजीका भोग लगाकर प्रसाद पा लेना । भक्त भूखा रहे तो भगवान्‌को भला भोग कैसे प्रिय लग सकता है ! श्रीत्रिपुरदासजीकी नियमनिष्ठा , चरणामृतप्रसादके प्रति प्रेम देखकर भगवान् स्वयं एक दस वर्षके बालक बन गये और तीन थैलियाँ लेकर रसोइयेके पास आये और बोले - ' भण्डारीजी ! ये तीन थैलियाँ श्रीत्रिपुरदासजीने भिजवायी हैं , इनमें एकमें श्री श्रीनाथजीका महाप्रसाद , दूसरीमें उनका चरणामृतप्रसाद और तीसरी थैलीमें आचार्यश्रीका चरणामृतप्रसाद है । ' रसोइयेने थैलियाँ ले लीं और बालरूप भगवान् चलते बने । 


श्रीठाकुरजीका भोग लग जानेपर रसोइयेने श्रीत्रिपुरदासजीको बुलानेके लिये भेजा परंतु वे न आये , कई बार बुलानेपर आये तो खिन्न भावसे कहने लगे कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि बिना चरणामृतप्रसाद ग्रहण किये मैं एक कण भी मुखमें नहीं रखूँगा , फिर आप लोग क्यों बार - बार बुला रहे हैं ? यह सुनकर आश्चर्यचकित होते हुए रसोइयेने कहा – ' आप ही ने तो एक बालकके हाथ तीन थैलियोंमें चरणामृतप्रसाद और महाप्रसाद भेजा था , फिर ऐसी बात क्यों कह रहे हैं ? ' अब आश्चर्यचकित होनेकी बारी त्रिपुरदासजीकी थी , उन्होंने कहा- मैंने तो किसीसे चरणामृतप्रसाद नहीं भेजा था , कौन लाया ? कहाँ है वह बालक ? रसोइयेने कहा - ' वह तो थैलियाँ देकर तुरंत चला गया था । ' अब आपको यह समझते देर न लगी कि करुणाविग्रह श्री श्रीनाथजीने ही मेरे लिये यह कष्ट किया । प्रभुकी कृपा विचारकर वे गद्गद हो गये और उनकी आँखें अश्रुपूरित हो उठीं।

         श्रीत्रिपुरदासजीने ऐसी प्रतिज्ञा की थी कि मैं प्रतिवर्ष शीतकालमें ठाकुर श्रीश्रीनाथजीके लिये दगला ( अंगरखा ) भेजा करूँगा । तदनुसार ये अत्यन्त ही बहुमूल्य वस्त्रका दगला सिलवाते थे , फिर उसमें सुनहले गोटे लगवाते थे और बड़े प्रेमसे भेजते थे । यही कारण है कि इनका भेजा हुआ दगला ठाकुर श्रीनाथजीको अत्यन्त प्रिय लगता था और गोसाई श्रीविठ्ठलनाथजी भी उसे बड़े प्रेमसे श्रीठाकुरजीको धारण करवाते थे । कुछ कालोपरान्त इनका ऐसा समय आया कि राजाने इनका सर्वस्व अपहरण कर लिया । ये एक - एक आने और एक - एक दानेको मोहताज हो गये । इसी बीच शरद् ऋतु आ गयी । तब इन्हें श्रीठाकुरजीके लिये दगला भेजनेकी याद आयी , परंतु धनका सर्वथा अभाव होनेसे श्रीठाकुरजीकी सेवासे वंचित होने तथा प्रतिज्ञा भंग होनेके दुःखसे इनकी आँखोंमें आँसू छलछला आये । एकाएक पीतलकी एक दावात इनकी नजरमें आयी , फिर तो मानो डूबतेको तिनकेका सहारा मिल गया हो । इन्होंने मनमें निश्चय किया कि इसीको बेचकर श्रीठाकुरजीकी सेवा करूंगा ।


 इनका साहस श्रीत्रिपुरदासजीने उस दावातको बाजार में बेचा , उससे उन्हें एक रुपया मिला । उस रुपयेसे इन्होंने केवल मोटे कपड़ेका एक थान खरीदा । फिर कपड़ेको लाल रंगमें रँगा । परंतु फिर नहीं हुआ कि ऐसे साधारण वस्त्रको लेकर हम कैसे श्रीगोसाईंजीके पास जायँ , अतः उसे घरमें ही रख लिया । सोचा था कि श्रीगिरिराजजीकी ओरसे कोई आयेगा तो उसके द्वारा भेजवा दूँगा । इसी बीच श्रीगोसाईंजीका कोई सेवक अपने गाँवमें आया हुआ सहज ही दीख गया । फिर तो इन्होंने वह वस्त्र उस सेवकको देकर कहा- ' आप इसे भण्डारीजीको दे देना । यद्यपि यह वस्त्र श्रीगुसाईंजीके किसी दास दासीके भी पहननेयोग्य नहीं है तो भी मुझ दीनकी यह तुच्छ भेंट आप ले जाइये , परंतु एक बातका ध्यान रखियेगा , मेरी आपसे यह प्रार्थना है कि इस वस्त्रका समाचार श्रीगुसाईंजीको मत सुनाइयेगा ' ।


 श्रीप्रियादासजी इस घटनाका अपने कवित्तोंमें इस प्रकार वर्णन करते हैं-

कायस्थ त्रिपुरदास भक्ति सुख राशि भर्यो कर्यो ऐसो पन सीत दगला पठाइयै । निपट अमोलपट हिये हित जटि आवै तातें अति भावै नाथ अंग पहिराइयै ॥ आयो कोऊ काल नरपति नैं बिहाल कियौ भयौ ईश ख्याल नेकु घर मैं न खाइयै । वही ऋतु आई सुधि आई आँखि पानी भरि आई एक द्वाति दीठि आई बेचि ल्याइयै ॥ बेचिकै बजार यों रुपैया एक पायौ ताकौ ल्यायौ लोटी थान मात्र रंग लाल गाइयै भीज्यो अनुराग पुनि नैन जल धार भीज्यो भीज्यो दीनताई धरि राख्यो और आइयै ॥ कोक प्रभु जन आय सहज दिखाई दई भई मन दियो लै ' भंडारी पकराइयै ' । काहू दास दासी के न काम कौ पै जाउ लै के विनती हमारी जू गुसाई न सुनाइयै ।। उस सेवकने श्रीत्रिपुरदासजीके वस्त्रको लाकर भण्डारीके हाथमें दे दिया और उस भण्डारीने वस्त्रको बिछाकर उसके ऊपर श्रीठाकुरजीके श्रृंगारके और बढ़िया वस्त्र रख दिये । परंतु परम सनेही ठाकुर श्रीश्रीनाथजीसे भक्तके इस प्रेमोपहारकी उपेक्षा सही नहीं गयी , वे व्याकुल होकर बोले- मुझे बड़े जोरसे ठण्डक लग रही है , शीघ्र इसको दूर करनेका कोई उपाय करो । तब श्रीगुसाईंजीने बहुत सुन्दर - सुन्दर वस्त्र श्रीअंगपर ओढ़ाये । परंतु ठण्ड नहीं गयी । तब श्रीगुसाईंजीने अँगीठी जलायी । फिर भी ठण्ड दूर नहीं हुई । तब आपके ध्यान में आया कि किसी भक्तपर अनुग्रह करनेके लिये प्रभु यह लीला कर रहे हैं , अतः तुरंत ही सेवकको बुलाकर पूछा कि इस वर्ष किस - किसकी पोशाकें आयी हैं ? बही खोलकर सेवकने सबका नाम सुनाया , परंतु एक त्रिपुरदासजीका नाम नहीं लिया ।

 

 गुसाईं श्रीविठ्ठलनाथजीने कहा कि मैंने भक्त त्रिपुरदासका नाम तो सुना नहीं , क्या इस वर्ष इनके यहाँसे पोशाक नहीं आयी है ? सेवकने कहा- उनका सब धन नष्ट हो गया है , अतः उनके यहाँसे मोटे कपड़ेका एक थान आया है , मैंने उसे और पोशाकोंके नीचे बिछा रखा है । श्रीगुसाईंजी श्रीठाकुरजीके मनकी जान गये कि प्रेम - प्रवीण प्रभु तो भक्तोंके भावको देखकर उनके प्रेमोपहारको सहर्ष स्वीकार करते हैं , आज्ञा दी कि उस कपड़ेको शीघ्र लाओ । सेवक अनमना - सा होकर उस कपड़ेको ले आया । तुरंत ही श्रीठाकुरजीके दर्जीको बुलाकर उस कपड़ेको नाप - साधकर कटवाकर अँगरखा सिलाया गया । श्रीगुसाईजीने तुरंत उस अँगरखेको श्रीठाकुरजीके श्रीअंगमें धारण कराया , तब श्रीठाकुरजीने बड़े भावमें भरकर कहा कि अब हमारा जाड़ा दूर हो गया ।


 श्रीप्रियादासजी श्रीत्रिपुरदासजीके प्रति श्रीठाकुरजीके इस भावका इस प्रकार वर्णन करते हैं


 दियौ लै भंडारी कर राखे धरि पट वापै निपट सनेही नाथ बोले अकुलायकै । भये हैं जड़ाये कोऊ बेग ही उपाय करौ बिबिध उढ़ाये अंग वसन सुहायकै ॥ आज्ञा पुनि दई यों अँगीठी बारि दई फेर वही भई सुनि रहे अति ही लजायकै । सेवक बुलाय कही कौनकी कबाय आई सबैकी सुनाई एक वही ली बचायकै ॥ सुनी न त्रिपुरदास , बोल्यो धन नास भयौ मोटो एक थान आयौ राख्यौ है बिछायकै । ल्यावो बेगि याही छिन मनकी प्रवीन जानि ल्यायो दुखमानि व्योंति लई सो सिवायकै ॥ अंग पहिराई सुखदाई कापै गाई जाति कही तब बात जाड़ौ गयाँ भरि भायकै । नेह सरसाई लै दिखाई उर आई सबै ऐसी रसिकाई हृदै राखी है बसायकै ॥ गोस्वामी श्रीविठ्ठलेशसुतजी श्रीगिरधर जू सरससील गोबिंद जु साथहि । बालकृष्ण जसबीर धीर श्रीगोकुलनाथहि ॥ श्रीरघुनाथ जु महाराज श्रीजदुनाथहि भजि । श्रीघनस्याम जु पगे प्रभू अनुरागी सुधि सजि ॥

मित्र 

आज के इस माहौल मे जहां धर्म के नाम पर मरने मिटने वालों की कमी नही है । भगवान भी कहते -स्व धर्में निधन श्रेय  पर धर्मो भयावह।  लेकिन मरने मिटने से पहले इन महापुरूष के चरित्र का अध्ययन जरूर करना चाहिए ।  हमारे पूर्वज कैसे थे । हमारा जीवन शैली कैसा था ? धर्म से मेरा नाता कितना गहरा था ? नर और नारायण का सम्बन्ध कैसा था ? या यों कहे कि मेरा कर्तव्य क्या है ? इन महापुरूष के चरित्र ही हमारा मार्गदर्शन कर सकता है । आज आततायियों की जनसंख्या दिन दुनी रात चौगुनी के हिसाब से बढ रही ।  इस कराल कलिकाल मे भी इन्ही महापुरुष के चरित्र मेरा मार्गदर्शक सिद्ध होगा ।

हरिशरणम हरिशरणम हरिशरणम 

BHOOPAL Mishra 

Sanatan vedic dharma karma 

Bhupalmishra35620@gmail.com 

https://amzn.to/3mw8pvF



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

pub-8514171401735406
To Top